Home विशेषांक प्रतियोगिता दर्पण ईयर एंडर संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रकाशित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकों में प्रतियोगिता दर्पण प्रकाशन की पुस्तकों का अव्वल स्थान रहा है जिसे भारत के सभी राज्यों में वे सभी युवा जो किसी भी स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने हेतु तैयारी कर रहे हैं, जैसे कि संघ लोक सेवा आयोग व विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा, बहुत ही रूचि व विश्वास के साथ प्रतियोगिता दर्पण के विशेषाकों का अध्ययन करते हैं.
प्रतियोगिता दर्पण का विशेष अंक ‘दर्पण ईयर एण्डर’ 2020 वर्ष 2021-22 के आगामी महीनों में आयोजित होने वाली इन महत्वपूर्ण प्रारम्भिक परीक्षाओं हेतु तैयार किया गया है जोकि अब बाजार में प्रमुख बुक स्टालों पर उपलब्ध है. दर्पण ईयर एण्डर में भारत सरकार के सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों एवं विभागों की वर्षांत समीक्षा–2020, जिनमें सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों, नीतियों तथा योजनाओं का समग्र विवेचन किया गया है, शामिल हैं.
हमारा मानना है कि प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दर्पण ईयर एण्डर के माध्यम से काफी महत्वपूर्ण व सटीक जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी. अत: पाठकों हेतु इस विशेष अंक को पढ़ने का सुझाव दिया जाता है ताकि आप सभी परीक्षार्थी प्रारम्भिक परीक्षा में अपना अभीष्ट लक्ष्य हासिल करने में सफल हो सकें.
प्रतियोगिता दर्पण के ईयर एण्डर में केन्द्र सरकार के कुल 42 मंत्रालयों व विभागों की महत्वपूर्ण जानकारी को संगृहीत किया गया है, जैसे कि आयुष मंत्रालय, उपभोक्ता मामलों का विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, न्याय विभाग, विधि विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय आदि हैं.